रामपुर । आज शनिवार को अंबेडकर पार्क से गांधी समाधि तक तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन हुआ जिसमें रामपुर के सभी वर्गों के लोग शामिल रहे वही मदारिस के बच्चों ने भी
अपने सेना और तिरंगे के लिए फक्र महसूस करते हुए शामिल होकर भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद की सेना के फिजाओं में नारे बुलंद किए।
जहां इस यात्रा में बड़ी हस्तियां शामिल रहीं। वहां प्रमोद आहूजा, कुलवंत सिंह औलख और मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान भी देश भक्ति की भावनाओं में पूरी तरह सराबोर नज़र आए।