आज डॉक्टर पवन कुमार जैन को पीएचडी पूर्ण होने पर जैन सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
आज डॉक्टर पवन कुमार जैन को पीएचडी पूर्ण होने पर जैन सेवा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक ब्रज मोहन , अमरोहा नगर चेयरमैन शशी जैन उपस्थित रहे।
डा० पवन कुमार जी जैन जिन्होंने तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के जैनोलॉजी विभाग के अन्तर्गत "ऐतिहासिक संदर्भों में उत्तर प्रदेश के जैन तीर्थ : एक अध्ययन" विषय पर शोध पूर्ण करके एक नया आयाम स्थापित किया।
पवन कुमार जैन इतना व्यस्ततम सामाजिक जीवन होने के बावजूद आपने शोध को पूर्ण किया। इस शोध में उत्तर प्रदेश के जैन तीर्थों का इतिहास, जैन तीर्थों की महानता, महत्व और जैन दर्शन का वर्णन है। जिसके अध्ययन से जैन समाज के इतिहास, जैन तीर्थों के ऐतिहासिक महत्व,
मान्यताऐं, तीर्थों का प्रदेश की सांकृतिक विरासत में योगदान, जैन धर्म के अल्पज्ञात तीर्थ स्थलों के बारे में जानकारी, आज की युवा पीढ़ी का जैन तीर्थ स्थलों के बारे में विचार आदि के बारे में निष्कर्ष निकाला गया है।
इस शुभअवसर पर जैन सेवा समिति मुरादाबाद आपका हार्दिक अभिनंदन कर रही है एवं आपको सम्मानित करना चाहते है।
वास्तव मे यह शोध जैन समाज मुरादाबाद के लिए एक गौरव की बात है।
डा० पवन कुमार जैन वैसे भी विभिन्न प्रकार के सामाजिक एवं सेवा कार्यों में बढचढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
वह पहले से ही समाज के लिए गौरव हैं, अब यह गौरव और अधिक बढ़ गया है जब उन्होंने जैन धर्म की प्रभावना के लिए उत्तर प्रदेश के सभी तीर्थों पर अपना शोध पूर्ण किया ।