सचिव की लापरवाही से 10 ग्राम पंचायतों में रुका विकास कार्य।
ग्राम प्रधानों ने सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप ,प्रशासन से की हटाने की मांग।
सहसवान=विकास खंड सहसवान के मुजरिया कोल्हाई सर्किल की ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में बाधा पैदा कर रही ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही सामने आई है।ग्राम प्रधानों द्वारा पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से सचिव को हटाने और कार्यवाही करने की मांग की है।
क्षेत्र की कोल्हाई,समसपुर बल्लू, मुद्धसान,दरियापुर, हंसुआ नगला,सगराय,भुजपुरा, पातरचोहा,सेमरा बनबीरपुर,ढ़कपुरा मीरापुर सहित दस ग्राम पंचायतों पर तैनात ग्राम विकास अधिकारी भानुप्रताप की जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए सभी ग्राम प्रधानों ने कहा कि सचिव
अपनी ग्राम पंचायतों पर न आ कर अपने व्यक्तिगत स्थान पर बुलाकर बिना कमीशन के कोई भी काम करने पर तैयार नहीं होते,जनता के कोई भी संबंधित प्रमाण पत्र समय पर बिना सुविधा शुल्क के नहीं बनाते,कार्ययोजना का समय पर तैयारी नहीं करते जिससे विकास कार्य रह जाते हैं।
पंचायतों में कराए गए कार्यों का समय से भुगतान नहीं कराते हैं।यहां तक कि किसी गरीब बेसहारा परिवार में मृत्यु प्रमाण पत्र भी समय से तैयार कर नहीं देते।
भीषण गर्मी और बारिश में गांव का बेहाल रूप में जनता को राहत दिलाने के लिए कई गांवों में हैंडपंप खराब पड़े है
जिनको सही कराने की ओर की ध्यान नहीं है।चार चार महीनों में एक दो बार चक्कर लगाते है फिर भी काम कोई होता नहीं।
दसों ग्राम पंचायतों पर अकेले तैनाती का पूरा लाभ उठाने वाले सचिव के विरुद्ध सभी
ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर जनता के हित में और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सचिव भानुप्रताप को हटाते हुए उचित कार्यवाही करने और नए सचिव की तैनाती कराने की मांग की है।