शुक्रवार को नगर में चला विद्युत चेकिंग अभियान,
पांच टीम घटित कर 145 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन,
चार लाख से अधिक की वसूली
सहसवान, बदायूं। सहसवान नगर में शुक्रवार को विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार 33/11 के0 वी0 विद्युत उपकेंद्र सहसवान में राजस्व बसूली विद्युत चोरी रोकने हेतु संगन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें उपखंड अधिकारी विपिन गुप्ता एवं अवर
अभियंता हरिशंकर सहसवान तहसील एवं ग्रामीण के द्वारा पांच टीम में गठित कर जिसमें 10, हजार से अधिक के बकायेदारों के 145 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए और जिन उपभोक्ताओं की पूर्व में लाइन काटी गई थी बिना बकाया जमा करें लाइन चलती पाई गई
ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ 138 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई ओर 50 से अधिक उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया है
इसके अलावा चार लाख पचास हजार की राजस्व वसूली की गई है यह संघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है
कि वह अपना लोड बढावा लें और मीटर से ही विद्युत का उपयोग करें एवं समय से ही अपना विद्युत बिल जमा करायें इस दौरान टीम में मौजूद रहे सिद्दीकी,
आजिम हुसैन उर्फ पप्पन, मुबारक अली, सुनील टीज टू, भोजराज, राकेश, अंसार हुसैन, मुनेंद्र पाल सिंह, वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे।