27 जून से 12 जूलाई तक की जायेगी अनुदान प्राप्त करने हेतु बुकिंग

Notification

×

All labels

All Category

All labels

27 जून से 12 जूलाई तक की जायेगी अनुदान प्राप्त करने हेतु बुकिंग

Thursday, June 26, 2025 | June 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T13:23:15Z
    Share
27 जून से 12 जूलाई तक की जायेगी अनुदान प्राप्त करने हेतु बुकिंग

बदायूँ: 26 जून। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने कृषकों को जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ कॉप रेज्डयू (सी.आर.एम.) एवं अन्य योजना के हाई टेक हब् फॉर कस्टम हायरिंग, 

कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबन्धन के प्रमुख कृषि यंत्र एवं अन्य यन्त्र व कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि पर अनुदान प्राप्त करने हेतु बुकिंग 27 जून 2025 को दोपहर 12ः00 बजे से प्रारम्भ है, जो 12 जूलाई 2025 रात्रि 12ः00 बजे तक की जायेगी।
उन्होंने बताया कि बुकिंग हेत विभागीय दर्शन पोर्टल

 ंहतपकंतेींदण्नचण्हवअण्पद पर किसान कॉर्नर के अन्तर्गत यन्त्र बुकिंग प्रारंभ पर क्लिक कर अनुदान हेतु टोकन निकालें लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थी का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा, आवदेन के समय ही कृषक को यंत्रवार निर्धारित जमानत धनराशि ऑनलाईन 

जमा करनी होगी। लक्ष्य अवशेष न रहने पर एवं ई-लॉटरी में चयनित न होने वाले सम्बन्धित कृषकों को जमानत धनराशि वापस कर दी जायेगी। रु0 10001 (दस हजार एक) से 100000 (एक लाख) रुपए तक अनुदान के कृषि यन्त्रों हेतु

 जमानत धनराशि 2500 रुपए होगी। 100001 (एक लाख एक) रुपए से अधिक अनुदान के कृषि यंत्रों हेतु जमानत धनराशि 5000 रुपए होगी।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close