संभल / आज चंदौसी के आजाद रोड स्थित संजीवनी पैलेस मैं आयोजित मुख्य अतिथि गण जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह चौधरी रिंकू द्वारा बताया गया इंदिरा गांधी ने मिश्रा जैसे काले कानून के जरिए एक लाख से अधिक नागरिकों को बिना किसी मुकदमे के जेल में भिजवा दिया
वरिष्ठ विपक्षी नेता जयप्रकाश नारायण अटल बिहारी वाजपेयी लालकृष्ण आडवाणी मुरली मनोहर जोशी राजनाथ सिंह जैसों कोई नहीं छोड़ा इस दौरान प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रेस वार्ता वृक्ष रोपण पांच लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिवार को सम्मानित
किया गया मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कांग्रेस सरकार द्वारा 1975 से 1977 तक लगाया गया आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे काला अध्याय है इस दौर में इंदिरा गांधी सरकार ने संविधान की मूल भावनाओं को दर किनार
कर लोकतंत्र के आत्मा संवैधानिक संस्थाओं प्रेस स्वतंत्रता न्यायपालिका की निष्ठा और नागरिक अधिकारों पर आघात किया आपातकाल के दौरान किया गया 42 वां संविधान संशोधन संविधान की मूल आत्मा को बदलने का एक प्रयास था इसके मूल में एक दलीय प्रणाली स्थापित करने की मनसा थी
यह एक तरह से संविधान को ही बदलने का प्रयास था इस संशोधन के माध्यम से न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कम किया गया नागरिक अधिकारों को सीमित किया और इंदिरा गांधी ने अपनी सरकार को असाधारण शक्तियां दे दी मुख्य वक्ता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी सत्यपाल सैया
कहा आपातकाल के समय इंदिरा गांधी ने असमत विरोधी दलों पर खड़े प्रतिबंध लगाए सैकड़ो नेताओं को जेल में डाला अनेक गैर राजनीतिक संगठन की आवाज भी दवाई इसके पीछे उनका इरादा बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करके देश में एक दलीय को शक्तिशाली बनाने का था यह लोकतांत्रिक विचार था इसके तहत इंदिरा गांधी कांग्रेस को एकमात्र राजनीतिक शक्ति बनाना चाहती थी विशिष्ट अदिति क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा आपातकाल के दौरान प्रेस की स्वतंत्रता पर अभूतपूर्व हमला हुआ
व्यापक सेंसरशिप लगाई गई कमल कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव पूर्व लोकसभा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी मंत्री अजीत कुमार राजू यादव पंकज गुप्ता सुधीर मल्होत्रा ओमवीर खड़कवंशी गायक शंकर राजू लता गुप्ता
अध्यक्ष नगर पालिका चंदौसी अभिनव शर्मा मंजू दिलेर रिंकू दिवाकर तरुण नीरज ललित मोहन शर्मा चंद्र सेन छोटू जयप्रकाश गुप्ता विपिन ठाकुर नरेंद्र सिंह प्रभात शर्मा सुमित डी आर माधवेंद्र अमन कोरी आज कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए