अमरोहा-आधार अपडेट न होने पर डाकघर में हंगामा
नगर के ग्रीन सिटी कॉलोनी स्थित मुख्य डाकघर में आधार अपडेट सेवा बंद होने को लेकर विवाद हो गया। लोगों ने जमकर हंगामा हुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार व आरटीआई परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल यादव व पोस्टमास्टर के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
अधिवक्ता दीनदयाल यादव ने कहा कि वह अपने दो बच्चों के आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए बृहस्पतिवार को नगर के मुख्य डाकघर पर गए थे, जहां उन्हें पता चला की डाकघर में आधार अपडेट व बननेे का कार्य नहीं हो रहा है।
मशीन बंद होने पर पोस्टमास्टर के साथ उनकी नोकझोंक भी हुई। इस बीच अन्य लोग भी डाकघर पहुंचे और हंगामा करने लगे। इस बीच दीनदयाल ने डाकघर के कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आधार कार्ड संशोधन केंद्र की संख्या बढ़ाई जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, सरफराज अली, जाकिर हुसैन, नीरज शर्मा, अनुपम त्यागी, अरुण त्यागी आदि मौजूद रहे।