आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा सम्भल के शहजादी सराय स्थित ई.वी.एम वी. वी . पैट वेयरहाऊस का त्रिमासिक निरीक्षण किया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा सम्भल के शहजादी सराय स्थित ई.वी.एम वी. वी . पैट वेयरहाऊस का त्रिमासिक निरीक्षण किया।

Friday, June 27, 2025 | June 27, 2025 Last Updated 2025-06-27T15:16:40Z
    Share
आज जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया द्वारा सम्भल के शहजादी सराय स्थित ई.वी.एम वी. वी . पैट वेयरहाऊस का त्रिमासिक निरीक्षण किया। 
    निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाऊस की साफ़ सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरे एवं लॉग बुक आदि सभी व्यवस्थाओं को चेक किया।
     जिलाधिकारी ने कक्षों को चेक किया तथा कृषि विभाग के माध्यम से कक्षों का दीमक ट्रीटमेंट कराने के निर्देश दिए तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल को कक्षों एवं भवन की साफ सफाई कराने को लेकर निर्देशित किया।
 जिलाधिकारी ने टाइल्स के कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया। फर्नीचर को चेक किया एवं पुरानी कुर्सियों को सही कराने के निर्देश दिए। 
      रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
      
    इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तहसील सम्भल में तहसीलदार न्यायालय का निरीक्षण किया तथा सभी पंजिकाओं धारा 24 पंजिका, धारा 67 पंजिका आदि को चेक किया ,लंबित वाद, पेशी पंजिका,को चेक किया जबाब आपत्ति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर किसी कार्यदिवस पर कोर्ट है तथा बैठक में भी सम्मिलित होना है तो अपने उच्च अधिकारी को सूचित करें। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी सम्भल न्यायालय को चेक किया सभी पंजिकाओं को चेक किया।

कोर्ट परिसर को आईएसओ सर्टिफाइड कराने को लेकर भी निर्देशित किया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सत्यापन पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन वादों को 45 दिन में निस्तारण होना हो उनकी 15 दिन में रिपोर्ट आ जाए तथा अन्य वादों की रिपोर्ट एक माह में आ जाए। 

       इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द्र,एस.ओ. सी. चकबंदी मातवर सिंह,तहसीलदार सम्भल धीरेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष सपा असगर अली अंसारी एवं नायब तहसीलदार, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close