जगन्नाथ शोभायात्रा भोला धाम गेस्ट हाउस से प्रारंभ होते हुए शास्त्री चौक हलवाई चौक वापसी काली सड़क से होते हुए भोला गेस्ट हाउस पर शोभा यात्रा शोभा यात्रा समापन होगी
नेशनल 24 लाइव न्यूज़
बदायूं जगन्नाथ भगवान शोभा यात्रा भोला धाम गेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर सराफा बाजार जिसमें श्यामलाल सर्राफा नाती ज्वेलर्स की दुकान के सामने कोल्ड ड्रिंक ब पुष्प वर्षा कार्यक्रम कार्यक्रम किया हलवाई चौक पर बदायूं उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र ढींगरा,
जिला महामंत्री जवाहर रस्तोगी, जिला उपाध्यक्ष सतनारायण गुप्ता जिला अध्यक्ष युवा सागर अरोड़ा जिला संयोजक अरविंद गुप्ता एवं बदायूं उद्योग व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त व्यापारी 5:00 बजे शास्त्री चौक हलवाई चौक पर श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
वापसी काली सड़क होते हुए शभोला गेस्ट हाउस पर शोभायात्रा का समापन होगा तत्पश्चात भोला गेस्ट हाउस में भंडारे का भी आयोजन किया गया