बदायूँ: 27 जून। शासन स्तर से प्रदेश में स्थापित पेट्रोल पम्पों के रिटेल आउटलेट पर जनसामान्य को शौचालय व पेयजल आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद में स्थापित पेट्रोल पम्पों के रिटेल आउटलेट पर जनसामान्य को शौचालय व पेयजल
आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त पैट्रोल पम्पधारकों से अपने-अपने पैट्रोल पम्पों पर शौचालय का अनुरक्षण एवं उच्चीकरण कराने, शौचालय में शीट, पानी के पाईप, पानी की टंकी को सही कराने,
शौचालय में फर्श की टाईल साफ-सुथरी रखने, शौचालय में वाशबेसिन साफ रखने व शौचालय की सफाई हेतु जितने कर्मचारी लगाये जाने के लिए कहा साथ ही सफाई कर्मचारियों के नाम तथा मोबाइल नम्बर डिस्पले (प्रदर्शित) कराए जाने के लिए भी कहा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने पम्पधारकों को अवगत कराया कि प्रशासन द्वारा जनपद बदायूँ की सोत नदी का जीर्णाेदार कराये जाने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य सभी की सहभागिता से सम्पन्न कराया जाना है।
पम्पधारकों से अपेक्षा की गयी कि वह स्वेच्छा से उक्त जनहित के कार्य में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराये तथा प्रशासन का अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर पैट्रोल पम्प धारक, जिला पूर्ति अधिकारी विक्रय अधिकारी, पम्प, बी0पी0सी0एल0 व एच0पी0सी0एल0 उपस्थित रहें।
----