अटेना घाट पर मॉकड्रिल के माध्यम से बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को किया गया सचेत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अटेना घाट पर मॉकड्रिल के माध्यम से बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को किया गया सचेत

Thursday, June 26, 2025 | June 26, 2025 Last Updated 2025-06-26T15:26:15Z
    Share
अटेना घाट पर मॉकड्रिल के माध्यम से बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को किया गया सचेत 
उसहैत गुरुवार को अटैना गंगा घाट पर उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से एक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों को बाढ़ एवं आपदा की स्थिति में खुद को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया उसहैत क्षेत्र में लगभग 12-13 गाँव ऐसे हैं जहाँ प्रत्येक वर्ष बाढ़ का खतरा बना रहता है। सरेली से अटैना तक लगभग 8 किलोमीटर का बाँध गंगा नदी के किनारे बना हुआ है। जिसके किनारे बसे गाँव अस्मयारफतपुर अहमद नगर बछौरा भखरी,बेहटी,बल्ले नगला कमलैयापुर,जटा,प्रेमीनगला,जसवंत नगला ठकुरी नगला, रैपुरा ,कदम नगला आदि
में बाढ़ का खतरा बना रहता है। इससे वचाव और सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल की गई। जिसमे एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ित लोगों बाढ़ से कैसे स्वयं बचना है, कैसे परिवार एवं जानवरों को बचाना है।सूचना मिलते ही तत्काल कैसे तैयार होकर सरकार द्वारा लगाई गई नावें मोटर वोट एवं अन्य सरकारी तंत्र का कैसे सदुपयोग करना है के सुझाव मॉकड्रिल करके बताये कार्यक्रम में तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बाढ़ प्रभावित परिवारों नावों या मोटर वोट से कैसे सरकारी सहायता शिविरों में ले जाना, शिविरों में ठहरना, बीमारी से पीडितों को स्वास्थ्य शिविर में ले जाना उन्हें चिकित्सा मुहैया कराना आदि की विस्तृत जानकारी मॉकड्रिल के माध्यम से दी अटैना घाट आश्रम पर चार घंटे से अधिक चले इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार उत्तरी आनंद भूषण,नायब तहसीलदार दक्षिणी छबिराम सिंह, कानूनगो भगवान दास, एनडीआरएफ की टीम, विकस खंड कार्यालय से पूरी टीम,थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम,
बाढ़ विभाग की टीम के अलावा 

 स्वास्थ्य विभाग से पूरी टीम के साथ उसावा सीएचसी प्रभारी डॉ राहुल सिद्धार्थ, पशु चिकित्सालय की टीम,एवं क्षेत्रीय लेखपाल रामप्रताप सिंह समेत सभी लेखपाल एवं कानूनगो 
आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close