मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 02 दिवसीय शिविर का आयोजन I

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 02 दिवसीय शिविर का आयोजन I

Saturday, July 26, 2025 | July 26, 2025 Last Updated 2025-07-26T14:56:43Z
    Share
मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 02 दिवसीय शिविर का आयोजन I
राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, सम्भल द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवक व युवतियों को प्रशिक्षण हेतु मुख्यमंत्री खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 02 दिवसीय शिविर का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर सम्भल जनपद की 03 न्याय पंचायतों की ग्राम सभा में निःशुल्क कराया जायेगा।

 मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना से प्रशिक्षण प्राप्त कर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने से दूसरे लोगों को भी रोजगार से जुड़ने का अवसर प्रदान होगा। प्रशिक्षण उपरान्त इच्छुक व्यक्तियों से प्रस्ताव तैयार करा कर विभाग द्वारा धनराशि रू0-

100000/- (रूपये एक लाख मात्र) अनुदान मशीन उपकरण पर दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा फल सब्जी आधारित उत्पाद, सॉस, कैचप, फ्रूट जून, पेठा, मुरब्बा, जैम, पापड़, बड़ी अचार आलू चिप्स आदि बनाने की जानकारी दी जायेगी। लाभार्थियों का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। प्रत्येक न्याय

 पंचायत / विकास खण्ड स्तर पर लाभार्थियों की संख्या अधिकतम 30 निर्धारित है। इच्छुक महिला एवं पुरूष जिनकी आयु 21 वर्ष एवं साक्षर हो। प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र, गणेश कॉलोनी, चन्दौसी (सम्भल) में कार्यालय समय में शीघ्र सम्पर्क करें।
                     प्रभारी राजकीय      
               फल संरक्षण केन्द्र सम्भल
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close