हनी बॉक्स टूलकिट योजना हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन 04 अगस्त तक आमंत्रित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हनी बॉक्स टूलकिट योजना हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन 04 अगस्त तक आमंत्रित

Thursday, July 31, 2025 | July 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T13:26:35Z
    Share
हनी बॉक्स टूलकिट योजना हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन 04 अगस्त तक आमंत्रित

बदायूँ : 31 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क टूल किट्स वितरण योजना (हनी बॉक्स टूल किट्स) के अर्न्तगत जनपद बदायूँ के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले सामान्य जाति व पिछडी जाति वर्ग

 के परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को वर्ष 2025-26 हेतु हनी बॉक्स टूल किट्स निःशुल्क वितरण हेतु पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त न होने के कारण पुनः ऑनलाइन आवेदन पत्र बोर्ड की वेवसाइट

 www.upkvib.gov.in की ऑनलाइन सेवा के अर्न्तगत ’’ऑनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन‘‘ में आवेदन 04 अगस्त 2025 सांय 5ः00 बजे तक आमन्त्रित किये जा रहे है।
उन्होंने आवेदको का चयन गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। जिसमें आर्थिक रूप से अत्यन्त पिछडे एंव वी0पी0एल0 परिवार के सदस्यों को बरीयता दी जायेगी, 

ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष कम न हो एंव 50 वर्ष से अधिक न हो अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मौहल्ला शहवाजपुर पुरानी चुँगी बरेली रोड बदायूँ में जमा कर सकते है। पूर्व में जिन आवेदको द्वारा आवेदन किया गया है। उन्हें पुनः आवेदन नहीं करना है। उन्होंने बताया कि इन योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, 

शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, राशन कार्ड व परिवार आई0डी0, आधार लिंक मोबाइल नम्बर अपलोड करना अनिवार्य है।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close