शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई तुलसीदास जयंती

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई तुलसीदास जयंती

Thursday, July 31, 2025 | July 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T13:30:30Z
    Share
शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मनाई गई तुलसीदास जयंती
 
    विद्या भारती विद्यालय शिव देवी सरस्वती शिशु मंदिर में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनेक गीत और कविताएं प्रस्तुत कीं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य सुबोध मिश्रा ने

 तुलसीदास के जीवन पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किये।
      वंदना सत्र के तुरंत बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री लालाराम वर्मा, प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार जी एवं मुख्य वक्ता श्री सुबोध कुमार जी ने तुलसीदास के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रारंभ में विद्यालय के नन्हे मुन्ने भैया बहिनों ने तुलसीदास के जीवन से संबंधित गीत और कविताएं

 प्रस्तुत कीं तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुबोध मिश्रा जी ने गोस्वामी जी के जीवन को विस्तार से रखते हुए कहा कि तुलसीदास बचपन में एक साधारण इंसान थे लेकिन अपनी सकारात्मक सोच सोच और परिश्रम के कारण वह एक महाकवि बने। 

उन्होंने रामचरित मानस जैसे महाकाव्य की रचना कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें तुलसीदास के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मेहनत से पढ़ाई कर समाज के उत्थान के लिए कुछ नया कार्य करना चाहिए।

 कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री लालाराम वर्मा सभी को आशीर्वचन देते हुए कहा कि तुलसीदास एक महान संत कवि थे उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से हम सभी को एक नई दिशा प्रदान की। उनकी रचनाएं आज भी समाज को प्रेरणा प्रदान करती हैं। 


     कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती के पदाधिकारी भैया बहिनों के साथ शिशु भारती प्रमुख श्री कौशल किशोर पाठक ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री भोलेनाथ पाठक, लालाराम वर्मा, सुबोध मिश्रा, राकेश मिश्रा, 

रूपेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, अविलेश यादव, नरेश पाल सिंह, जयप्रकाश, मुकेश तिवारी, राजकुमार गोला, देवेन्द्र सिंह, पुष्पा श्रीवास्तव, पूजा शर्मा, पूनम, प्रियंका, ज्योत्सना सिंह, अंचल पाठक, आयुषी, रिया राजपूत, सुमन शर्मा आदि का योगदान रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close