जेसीबी और डंपरों द्वारा लगातार हो रहा अवैध खनन, 20 से 30 फीट उठाई जा रही मिट्टी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जेसीबी और डंपरों द्वारा लगातार हो रहा अवैध खनन, 20 से 30 फीट उठाई जा रही मिट्टी

Wednesday, July 16, 2025 | July 16, 2025 Last Updated 2025-07-16T14:46:52Z
    Share
जेसीबी और डंपरों द्वारा लगातार हो रहा अवैध खनन, 20 से 30 फीट उठाई जा रही मिट्टी

 थाने के सामने से दिनदहाड़े मिट्टी लेकर गुजर रहे डंपर जिम्मेदार सोए चैन की नींद

बदायूं जनपद की बिल्सी तहसील और उघैती थाना क्षेत्र के गांव बुद्धनगर के जंगल में बीते 11 दिनों से जेसीबी और डंपरों द्वारा पीली मिट्टी का खनन माफियाओं के द्वारा दिन रात जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है l जिससे राजस्व विभाग को लाखों की क्षति हो रही है। जेसीबी द्वारा खनन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है l

 ओवरलोड मिट्टी लेकर जा रहे हैं डंपरों से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है l खनन माफिया के संबंध बड़े राजनेताओं से बताई जा रहे हैं जिसकी डर की वजह से स्थानीय लोग कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं लेकिन दबी जुबान लोगों का कहना है कि पुलिस और खनन अधिकारी हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरा अगर चेक किए 

जाएं तो खनन माफिया के खेल का पर्दाफाश हो जाएगा | अगर सूत्रों की मां है तो कई बार खनन अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को भी रात्रि में खनन की सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई l

 शिकायत का परिणाम भी यह हुआ शिकायत के बाद खनन माफिया ने दिन में भी खनन करना शुरू कर दिया l लोगों के अनुसार थाना क्षेत्र में बुद्ध नगर से चाचीपुर मार्ग हो या फिर यह बुद्ध नगर से छिवऊ खुर्द मार्ग से मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर होता देखा जा सकता है ।

 बिना किसी रोक टोक के माफियाओं द्वारा 20 से 30 फीट मिट्टी उठाकर अवैध खनन करके मिट्टी बेचने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा है ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close