बिसौली- बदायूँ/चन्दौसी मार्ग से वार्ड 13 को जाने वाली सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दैनिक समाचार पत्रों में दो दिन पहले प्रकाशित खबर के बाद अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया और कार्य शुरू करवाया।
यह सड़क तहसील कालोनी व सैकड़ो लोगों को तहसील आने जाने का रास्ता हैं।सड़क के टूटने व उखड़ने से आवागमन में परेशानी होती थी।
वार्ड निवासी सेवा निवृत्त अध्यापक सुरेश चन्द शर्मा ने बताया कि सड़क के न बनने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। प्रवीण शर्मा उर्फ जॉनी ने कहा कि नई सड़क बनने से स्कूली बच्चों को राहत मिलेगी। अब बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे और कंकड़-पत्थर भरी सड़क से छुटकारा मिल जाएगा।
दयाल बन्धु केंद्र के संचालक अमित शर्मा ने बताया कि इस सड़क के निर्माण से सभी लोगों को लाभ मिलेगा।