पुलिस ने देसी शराब मस्तीह के 25 पप्वे के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक रामपुर के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.7.25 को एक नफर अभियुक्त चुन्नीलाल पुत्र ननुकी प्रजापति निवासी ग्राम किरा थाना
मिलक जनपद रामपुर को मय 25 पव्वे देशी शराब मस्तीह मार्का के साथ ग्राम रेवड़ी कला तिराहा से समय 15.38 बजे पर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 294/25 धारा 60(1) आ0अधि0 पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
चुन्नीलाल पुत्र ननुकी प्रजापति निवासी ग्राम किरा थाना मिलक जनपद रामपुर
बरामदगी का विवरण
25 पव्वे देशी शराब मस्तीह मार्का नाजायज
गिफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 विनोद कुमार यादव
हे0का0 873 हर्षवर्धन सिह आर्य
हे0का0 208 दिग्विजय सिहं