25 जुलाई को ग्रामोद्योग कार्यालय में निःशुल्क टूलकिट्स वितरण योजना हेतु होंगे साक्षात्कार
बदायूँ : 24 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क टूलकिट्स वितरण योजना के अर्न्तगत निःशुल्क दोना पत्तल मेकिंग मशीन, पॉपकार्न मेकिंग मशीन, एवं हनी बॉक्स टूल किट्स प्राप्त करने हेतु जिन आवेदको द्वारा आवेदन किये गये है।
उनका साक्षात्कार परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी बरेली मण्डल, बरेली की अध्यक्षता में 25 जुलाई 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से होगा। सभी आवेदक जिला ग्रामोद्योग
कार्यालय परिसर, मो0-शहबाजपुर निकट पुरानी चुॅगी बदायॅू में प्रातः 11ः00 बजे साक्षात्कार में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।