सहसवान : आज राकेश कुमार तहसीलदार ने किया मोका मुआयना।
लगभग 5 दिन से काफी बड़ा वृक्ष पुराना हो जाने के कारण सरसोता को जाने वाली विद्युत सप्लाई पर गिर गया जिसमें दो खंबे भी गिर गए जिससे सरसों ता की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई
जिससे आने जाने वाले श्रद्धालु सरसोता में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना करते हैं लेकिन 5 दिन से विद्युत सप्लाई न आने से समरसेबल नहीं चल पाया इस वजह से श्रद्धालु बिना स्नान किए मायूस होकर घर लौट रहे थे आज कुछ लोग तहसीलदार राकेश कुमार के पास पहुंचे उन्होंने वृक्ष गिर जाने की जानकारी तहसीलदार को दी तहसीलदार ने तत्काल सरसोंता पर पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर वृक्ष को तत्काल नीलाम कराने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिए जिससे पेड़ हटने के बाद विद्युत पोल खड़े होकर विद्युत सप्लाई शुरू हो सके। विद्युत विभाग की कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।