बार एसोसिएशन तहसील मिलक के 75 में सदस्य बने श्री विवेक गंगवार एडवोकेट जी
रामपुर। आज दिनांक: 2 जुलाई 2025 दिन बुधवार को बार एसोसिएशन सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें तहसील मिलक के माननीय उपजिलाधिकारी आनंद कुमार कनौजिया महोदय जी, तहसीलदार न्यायिक माननीय
मानवेन्द्र कुमार शुक्ला जी को तहसीलदार मिलक के पद पर नियुक्त होने पर बार ऐसोसिएशन मिलक में स्वागत किया गया, और उपस्थित रहे, नायाक तहसीलदार माननीय अंकित कुमार अवस्थी महोदयजी वह इसके अलावा नवागत अधिवक्ता
विवेक गंगवार जी एडवोकेट 75 व अमन गौढ जी को 76 में, नवीन सदस्य बनाया गया, सभी अधिवक्ताओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की, वह अधिकारी एवं अधिवक्ताओं द्वारा,
बार एवं वैंच के मधुर सम्बन्ध बनाये रख कर जनहित में स्वस्थ एवं सुगम न्याय प्रदान करने को आश्वस्त किया गया और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सक्सेना एडवोकेट ने, 75 में सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कराई,
वहीं भारतीय किसान यूनियन सुनील के जिला अध्यक्ष लालता प्रसाद गंगवार समाजसेवी ने नवागत सदस्य श्री विवेक गंगवार जी को राधा कृष्ण की तस्वीर भेंट की और उनका स्वागत किया,
तहसील के वरिष्ठ अधिकारी एवं अधिवक्ताओं द्वारा, विवेक गंगवार जी को 75 में सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कराई,
तथा संचालन विपिन तिवारी, देशवीर गंगवार एडवोकेट ने संयुक्त रुप से किया कार्यक्रम में, दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।