थाना आंवला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना आंवला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Wednesday, July 2, 2025 | July 02, 2025 Last Updated 2025-07-03T02:35:03Z
    Share
थाना आंवला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

बरेली। थाना आंवला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 500 ग्राम अवैध अफीम, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइलों में से एक मोबाइल लूट का निकला, जिसकी रिपोर्ट पहले से थाने में दर्ज थी।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्राम मकरन्दपुर निवासी दिनेशपाल वर्मा और ग्राम आलमपुर कोट निवासी संजीव कुमार को पकड़ा। दोनों के पास से क्रमश: 250-250 ग्राम अफीम, कुल 500 ग्राम अफीम, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद हुए।

गिरफ्तारी के बाद जब मोबाइलों की जांच की गई तो एक वीवो मोबाइल थाना आंवला पर दर्ज एक लूट का खाता पाया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह मोबाइल उन्होंने पिछले साल बदायूं रोड पर दो व्यक्तियों से छीना था, जिनमें से एक मोबाइल बेच दिया गया था और दूसरे मोबाइल का प्रयोग वे अफीम की डीलिंग के लिए करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश पाल के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें अपहरण, बलात्कार और पाक्सो एक्ट की धाराएं शामिल हैं। वहीं, संजीव कुमार भी पहले से लूट और एनडीपीएस एक्ट में आरोपी है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे गरीब परिवार से हैं, खेती या मजदूरी से पर्याप्त आय नहीं होती, इसलिए अफीम का कारोबार करने लगे और इसी के माध्यम से अपना गुजारा करते हैं।

पुलिस ने बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। गिरफ्तारी में थाना आंवला की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही जिसमें प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह और तीन उप निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मी शामिल रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close