आज दिनांक 15 जुलाई को बदायूं जनपद की भा कि यू टिकैत बदायूं द्वारा बिल्सी सहसवान और बदायूं की तहसील में किसानों की समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन बिल्सी में एसडीएम सहसवान में तहसीलदार तथा बदायूं में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा बिल्सी में सभा की अध्यक्षता रामपाल सिंह ने की तथा संचालन रमेश चंद्र चौधरी ने कियाजिला अध्यक्ष रामा शंकर शंख धार ने एसडीएम बिल्सी से फोन ना उठाने के संबंध में नाराजगी व्यक्ति की उन्होंने कहा
यदि आप 10:00 बजे से लेकर 12:00 जनता की समस्याएं क्यों नहीं सुनते 10 से 12 का समय जनता का होता है जनता के समय में आपको किसोनो की समस्याएं सुनाई चाहिए इसके बाद एसडीम महोदय को 8 सूत्री ज्ञापन सोपा ज्ञापन में किसानों को धान की रोपाई के लिए बिजली न मिलाना
तहसील प्रशासन द्वारा खतौनी में अंश निर्धारण सही न करना गन्ना का भुगतान न होना सरकारी प्राइमरी स्कूलों को बंद करना तहसील प्रशासन द्वारा जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र पर भी संबंधित कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा सुविधा शुल्क मांगना आदि समस्याओं का समाधान न होने पर आज तो तहसीलों पर केवल एक दिवसीय धरना दिया गया
और आगे चलकर अगर किसानों की समस्याएं हल नहीं होती हैं तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत तहसीलों की तालाबंदी करेगी जिला अध्यक्ष ने कहा यदि ग्राम सभा में जो सचिवालय सरकार द्वारा बनाई गई हैं उनमें कंप्यूटर लगाई गई हैं उन सचिवालय पर लेखपाल और सचिन की एक दिन उपस्थिति आवश्यक है वह दिन प्रत्येक सचिवालय पर अंकित कर देना चाहिए और यदि सचिवालय पर भी उपस्थित कर्मचारियों की नहीं होती है ऑनलाइन का कार्य नहीं किया जाता है
तो उन पर भी तालाबंदी की जाएगी गया बिल्सी तहसील में ज्ञापन के समय रामा शंकर शंख धार झा झ न सिंह रमेश चंद्र प्रेमपाल मास्टर विनोद बाबू सक्सेना नरेंद्र सक्सेना भूरेलाल शर्मा सुरेंद्र चौधरी हरचरण वर्मा ऋषभ चौधरी हरिश्चंद्र आर्य राजेश्वर सिंह शाहिद अली कासिम अली शाहिद अली भू राम यादव दलबीर सिंह हरचरण वर्मा महिपाल सिंह यादव
देशराज देवेंद्र पाल सिंह जुगल किशोर राम भजन सिंह महावीर सिंह हरिश्चंद्र आर्य अल्फा सिंह रामविलास उदयवीर सिंह बारीपुरा वाले महाराज मुकेश यादव मुकेश सिंह नेत्रपाल सिंह रो बेश यादव रामनरेश नरोत्तम सिंह हरिओम इस्तकार मेवाती राकेश यादव आदि मौजूद रहे