उजाला ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर लहराया देश का परचम

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उजाला ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर लहराया देश का परचम

Monday, July 7, 2025 | July 07, 2025 Last Updated 2025-07-07T12:57:40Z
    Share
उजाला ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर लहराया देश का परचम

रामपुर। आपको बता दे कि रामपुर की खिलाड़ी उजाला ने अमेरिका के बिरहिंगम शहर में वर्ल्ड पुलिस गेम्स में मैराथन दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व स्तर पर देश तथा प्रदेश और अपने जिले के साथ साथ अपने गाँव का नाम रोशन किया ।
इसी प्रतियोगिता में उजाला ने 1500 मीटर दौड़ में भी कांस्य पदक जीता। 
रामपुर से विश्व स्तर की किसी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली वह पहली खिलाड़ी है।
रामपुर जिले के गांव किशनपुर अटारिया की छोटे से किसान भगवानदास की बेटी उजाला का खेलो का सफर तब शुरू हुआ जब वह 2012 में बमनपुरी स्टेडियम में एथलेटिक्स के कोच रणदीप सिंह के पास आई और अपनी मेहनत और कोच के दिशानिर्देशन में अपना अभ्यास शुरू किया। 
उजाला वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल कोटा के अंतर्गत अपनी सेवा दे रही है और अपने खेल को अपने प्रशिक्षक की देख रेख की निखार रही है। उजाला ने नवम्बर में दिल्ली में हुई ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा रांची मैराथन , पी एन बी मैराथन दिल्ली , हैदराबाद मैराथन तथा नेशनल क्रॉस कंट्री दौड़ में भी उजाला पदक जीत चुकी है । 

उजाला ने बताया कि विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधत्व करना गर्व की बात है और आगे आने वाले समय में और बड़ी प्रतियोगिता में पदक जीत कर देश तथा प्रदेश और अपने शहर का नाम रोशन करना चाहती हैं। 

अभी उजाला अमेरिका में ही है। घर पर वापस आने का सभी खेल प्रेमियों तथा घर वालों को बेसब्री से इंतजार है ।
रामपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री फरहत अली खान ,कोच एथलेटिक्स रणदीप सिंह, डॉक्टर मुजाहिद अली ,जिशान अली आदि सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी और उनके स्वागत की तैयारी में है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close