बन्दर के हाथ उस्तरा लग जाए तो वो खुद को ही काट लेता है।
थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत बुटला मोड़ पर सड़क दुर्घटना में एक कांवड़िया की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में।
आज दिनांक 25.07.2025 को थाना उझानी क्षेत्रान्तर्गत बुटला मोड़ पर कांवड़िया अंकित पुत्र नरेन्द्र उम्र करीब 13-14 वर्ष निवासी भगवानपुर थाना भूता जनपद बरेली जो अपने जत्थे के साथ कछला घाट से कांवड़ लेकर अपने डीजे ट्रेक्टर-
ट्राली के साथ रुककर सड़क किनारे खड़ी कर ट्रेक्टर-ट्राली के आगे आराम कर रहे थे,तभी कांवड़ियों के जत्थे के दूसरे ट्रेक्टर चालक लल्ला बाबू पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम दावीखेड़ा थाना नवाबगंज जनपद बरेली ने अंकित उपरोक्त के साइड में खड़े ट्रेक्टर-ट्राली से पीछे से आकर टकरा गया,
जिस कारण पहले कांवड़ियों के जत्थे के ट्रेक्टर के आगे आराम कर रहे अंकित उपरोक्त के ऊपर स्वयं उसके डीजे से लदी ट्रेक्टर-ट्राली का टायर चढ़ गया जिससे अंकित की मौके पर मृत्यु हो गई ।
जिस पर अंकित उपरोक्त के जत्थे के कांवड़ियों ने दूसरे ट्रेक्टर चालक लल्ला बाबू तथा उसके जत्थे के कांवड़ियों के साथ मारपीट की गई व डीजे में आग लगा दी । जिलाधिकारी बदायूँ व
पुलिस अधीक्षक द्व