शिक्षा के मंदिर पर दबंग शिक्षा मित्र व उसके परिजनों का कब्जा,
स्कूल परिसर में मक्का डालकर सूखा रहा है,
सईया कोतवाल फिर डर किस बात का
बदायूं। ब्लॉक म्याऊं के गांव अभयपुर मजरा जमालपुर में शिक्षा के मंदिर पर दबंग शिक्षा मित्र का कब्जा बनाया अपनी जागीर।
यहां बतादें कि ब्लॉक म्याऊं थाना हजरतपुर के गांव अभयपुर मजरा जमालपुर पर शिक्षा मित्र व उसके परिजनों ने अपना कब्जा जमा रखा है उसने स्कूल परिसर व छत पर मक्का को सुखाने को डाल दिया है, यह सिलसिला कही दिनों से चला आ रहा है जिससे पड़ने वाले छात्र व छात्राओ को काफी असुविधा हो रही है।इस कारण पड़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में काफी रोष है।