नेशनल 24 लाइव न्यूज़ बरेली
जनपद बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम गोसलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। उसकी पत्नी अपने बेटे को स्कूल वाहन तक छोड़ने गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो उसने अपने पति की जली हुई लाश दरवाजे पर देखी। उसके चीखने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर थाना प्रभारी पवन सिंह एवं क्षेत्र अधिकारी नवाबगंज गौरव सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किया। पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पत्नी जयंती देवी ने बताया कि वह आज शुक्रवार को सुबह
लगभग 7:00 बजे अपने बेटे को स्कूल वाहन तक छोड़ने गई हुई थी। कुछ देर बाद जब वह घर वापस लौटी तो उसने अपने पति लोचन प्रसाद उम्र 35 वर्ष को घर के दरवाजे पर जली अवस्था में देखा, पास जाकर देखने पर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी यह देखकर मैं बुरी तरीके से चीखने चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक पहलू पर जांच की गई है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। मृतक के घर में कोई सामान क्यों नहीं जला उसने अपने बचने के लिए कोई शोर क्यों नहीं बचाया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मृतक का पैतृक गांव बारगुलिया थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत है वह पिछले आठ वर्षो से यहां अपने मामा बेचेलाल के यहां रह रहा था।