सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अश्लील भाषा इशारे करके रिल्स वीडियो बनाने बाली संभल की परी महक नाम की युवतियों के खिलाफ शिकंजा कस दिया
संभल पुलिस ने महक परी इनके कैमरा मैन समेत कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया ।
संभल / पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया संभल चौकी क्षेत्र के गांव शहबाजपुर कला से सामने आया था यहां दो युवतियां एक युवक अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अवध भाषा अश्लील वीडियो पोस्ट कर रहे थे ग्रामीण ने इस पर कड़ी आपत्ति करते हुए कहा था कि ऐसी सामग्री से बच्चों का घर प्रभाव पड़ता है
लगातार विरोध के बावजूद दिए लोग इस तरह की पोस्ट वायरल करते रहे जिससे गांव और क्षेत्र में माहौल बन रहा था ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस संभालने सत्कार कार्रवाई करते हुए की युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया युवतियों की पहचान महरुल निशा उर्फ परी
और महक निवासी चौकी मुसाफिर माफी जनपद संभल के रूप में हुई वहीं गिरफ्तार अन्य युवती हिना और युवक यह बुक जर्रार आलम जनपद अमरोहा के थाना डिडौली के निवासी हैं पुलिस के अनुसार इन सभी ने परी और महक के नाम से आईडी बनाकर गलत भाषा गाली-गलौज
को अश्लील इशारे वाले वीडियो अपलोड किए थे मोहित चौधरी की लिखित तैयारी के आधार पर इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 296 बि और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जनपद संभल के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चलने वालों और आम नागरिकों से अपील की की भी इस तरह की कोई भी आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट ना करे
वहां चेतावनी दी कि यदि कोई ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।