अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिलकके निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक जनपद रामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा रात्रि गस्त व चैकिग के दौरान 1. शिवम पुत्र राममूर्ति निवासी ग्राम परम थाना मिलक जिला रामपुर 2
. कृष्णपाल पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम परम थाना मिलक जनपद रामपुर को गाडी बुलेरो पिकअप नं0 UP22BT6879 के पीछे बंधे चोरी किये इंजन व पम्पिंग सेट के साथ दिनांक 5.7.25 को समय 4.15 बजे गिरफ्तार किया गया
अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरादगी के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 268/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस बनाम शिवम आदि पंजीकृत किया गया अभियुक्तगण को समय से मा0 न्या0 पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 श्री सुरेश चन्द्र मिश्र
हे0का0 331 चंचल
का0 1570 सूरज कुमार
का0 662 मोहित कुमार
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण
1. शिवम पुत्र राममूर्ति निवासी ग्राम परम थाना मिलक जिला रामपुर
2. कृष्णपाल पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम परम थाना मिलक जनपद रामपुर
बरामदगी का विवरण
चोरी किया गया इंजन व पम्पिंग सेट