ज़मापुर गांव में रास्तों पर निकलना दुश्वार, विकास कार्यों की हो निष्पक्ष जांच

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ज़मापुर गांव में रास्तों पर निकलना दुश्वार, विकास कार्यों की हो निष्पक्ष जांच

Thursday, July 31, 2025 | July 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T12:13:24Z
    Share
ज़मापुर गांव में रास्तों पर निकलना दुश्वार, विकास कार्यों की हो निष्पक्ष जांच 
मिलक । रामपुर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि ग्राम ज़मापुर में अधिकांश रास्तों पर निकलना दुश्वार हो गया है, स्कूल जाने वाले बच्चों को अत्याधिक असुविधा हो रही है। सफ़ाई कर्मी द्वारा गांव में सफ़ाई कार्य नहीं कराया जाता है।

 जबकि सरकार का कथन है कि सबका साथ, सबका विकास लेकिन यह नारा ग्राम ज़मापुर में धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है। ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं। इसी सम्बन्ध में आज एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिलक को देने हेतु कई कार्यकर्ता तहसील पहुंचे लेकिन प्रातः 11.16 बजे तक उपजिलाधिकारी,

 तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वितीय कोई भी मौजूद नहीं थे। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि प्रातः 10 से 12 बजे तक जनता दर्शन के दौरान अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित रहें लेकिन सरकार के निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। 

वहीं जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार द्वारा उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के नंबर पर फ़ोन किया गया लेकिन दोनों अधिकारियों के फ़ोन रिसीव नहीं हुए। मज़बूर होकर स्टेनों प्रेमशंकर को ज्ञापन देकर रिसीव कराया गया है।

 ज्ञापन में सभी रास्तों को ठीक कराने तथा पिछले पांच वर्षों में हुए सभी विकास कार्यों की जांच कराने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन पर राजेश यादव, प्रदीप सिंह, ओमकार सिंह, बॉबी यादव, अंकित यादव, रविन्द्र यादव, अखिलेश, शंकर एवं रवि यादव के हस्ताक्षर हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close