बालिकाओं ने हाथों पर रचाई मेंहदी।
जूनियर हाईस्कूल में हुआ मेंहदी और सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन।
मुजरिया=जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने मेंहदी और सुलेख प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल समसपुर बल्लू में बालिकाओं की मेंहदी रचाओ और बालकों की सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सावन के त्यौहार के चलते बालिकाओं ने अपने अपने हाथों पर मेंहदी रचाकर क्रियात्मकता का संदेश दिया वहीं बालकों ने सुलेख प्रतियोगिता में भाषा लेखन को बढ़ावा दिया।
कक्षा 6,7 और 8 की मेंहदी प्रतियोगिता में गायत्री ने प्रथम,सुमन यादव द्वितीय और शिवांगी तृतीय स्थान पर रहीं वहीं सुलेख प्रतियोगिता में गौरव,सौरव, सुबेक कुमार,निशा,शिवांगी, नितेश,विकेश,मिंटू,नेहा,का प्रदर्शन अच्छा रहा।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक राजन यादव ने सभी प्रतिभागी बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जूनियर के बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों में क्रियात्मकता की आवश्यकता होती है।मेंहदी प्रतियोगिता का परिणाम सहायक अध्यापिका कल्पना ने घोषित किया।