देहात क्षेत्रों में रात्रि में उड़ रहे ड्रोन से क्षेत्र में फैली दहशत
रामपुर। आपको बताते चलें आज कल जनपद रामपुर के देहात क्षेत्रों से रात्रि में उड़ रहे ड्रोन से लोगों के अंदर भय पैदा हो गया है। रात्रि में लोगों का सोना दुश्वार हो गया है । आम जनता की पूरी रात जगते ही निकल जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बाद भी पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है जबकि पुलिस अधीक्षक,
रामपुर द्वारा रामपुर की जनता से अपील की गयी कि अफवाहों पर ध्यान न दें, कुछ भी संदिग्ध दिखाई पडने पर यू0पी0 112 पर कॉल करें,
अपने नजदीकी थाने या चौकी पर सूचना दे अथवा रामपुर पुलिस के कन्ट्रोल रूम 9454417428 पर कॉल करके सूचना दे । रामपुर पुलिस पूर्ण रूप से इस और सतर्क दृष्टि बनाए हुए है तथा रात्रि के समय लगातार पैट्रोलिंग की जी रही है ।