रामपुर।आज मंगलवार को तीसरी पोजीशन के लिए उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मैच खेला गया ।
जिसमें यूपी की टीम ने कर्नाटक को छे ---तीन से हराते हुए तीसरी पोजीशन हासिल कर ब्रांस मेडल जीता।
देश में उत्तर प्रदेश की फ्लोर बाल टीम को टॉप 3 टीम्स में लाकर खड़ा किया यूपी की टीम से अभी कम अनुभव की बालिकाएं खेल रही है।
आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की टीम फाइनल जीत कर प्रथम स्थान हासिल करेगी ।
कोच मारिया फरहत ने ऐसी आशा की और इनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
बेटियों ने हमेशा देश-प्रदेश और जिले का मान सम्मान बढ़ाया है ।
यह भी उभरती हुई बेटियां ऐसे ही प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मैच में काजल ने तीन तनु ने दो और निविता ने एक गोल किया।
मशीयत फातिमा ने बेहतरीन गोल कीपिंग कर खूब वावाही लुटी।