ग्वालियर मध्य प्रदेश में चल रहे दसवें ओपन नेशनल फ्लोर बाल फेडरेशन कप में यूपी ने जीता मैच

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ग्वालियर मध्य प्रदेश में चल रहे दसवें ओपन नेशनल फ्लोर बाल फेडरेशन कप में यूपी ने जीता मैच

Tuesday, July 1, 2025 | July 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T09:50:24Z
    Share
ग्वालियर मध्य प्रदेश में चल रहे दसवें ओपन नेशनल फ्लोर बाल फेडरेशन कप में यूपी ने जीता मैच

रामपुर।आज मंगलवार को तीसरी पोजीशन के लिए उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच मैच खेला गया ।
जिसमें यूपी की टीम ने कर्नाटक को छे ---तीन से हराते हुए तीसरी पोजीशन हासिल कर ब्रांस मेडल जीता। 
देश में उत्तर प्रदेश की फ्लोर बाल टीम को टॉप 3 टीम्स में लाकर खड़ा किया यूपी की टीम से अभी कम अनुभव की बालिकाएं खेल रही है।
 आने वाले समय में उत्तर प्रदेश की टीम फाइनल जीत कर प्रथम स्थान हासिल करेगी ।
कोच मारिया फरहत ने ऐसी आशा की और इनके उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
बेटियों ने हमेशा देश-प्रदेश और जिले का मान सम्मान बढ़ाया है ।

यह भी उभरती हुई बेटियां ऐसे ही प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।
ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मैच में काजल ने तीन तनु ने दो और निविता ने एक गोल किया।
मशीयत फातिमा ने बेहतरीन गोल कीपिंग कर खूब वावाही लुटी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close