कांवरियों के लिए रास्ता सही होगा जिला अध्यक्ष::वीरेश शर्मा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कांवरियों के लिए रास्ता सही होगा जिला अध्यक्ष::वीरेश शर्मा

Tuesday, July 1, 2025 | July 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T09:55:39Z
    Share
कांवरियों के लिए रास्ता सही होगा जिला अध्यक्ष::वीरेश शर्मा
रामपुर। आज 1 जुलाई दिन मंगलवार को भारतीय किसान संघ का धरना प्रदर्शन शाहाबाद के विकास खण्ड मे हुआ जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने की किसानो को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कहा खण्ड विकास अधिकारी या तो धरना स्थल पर आजाये यदि बो नही आते है तो हम आधे घंटे बाद रोड पर जा बैठेंगे

 तत्काल 10 मिनट के अंदर खण्ड विकास अधिकारी धरना स्थल पर आये और किसानो के पास जा बैठे बहुत देर कहा सुनी हुई उसके बाद यह निर्णय निकला 10 जुलाई तक ग्राम परोता का जो मुख्य मार्ग है उसको सही कराया जाएगा यह जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी ने स्वयं ली आपको बता दे

 ग्राम परोता मे जो मुख्य मार्ग है बह बहुत गंदा है इस गाँव मे भगवान भोले नाथ स्वयंभू है l क्षेत्र की जनता इस गांव में श्रावण मास में जलाभिषेक करने आते हैं l 30 हजार कबरिया हरिद्वार से गंगा जल इसी गंदगी से होकर जाने को मजबूर थे ल

 खंड विकास अधिकारी के आश्वासन पर सभी किसान संतुष्ट होकर धरना स्थगित किया और जिला अध्यक्ष ने खंड विकास अधिकारी को चेतावनी दी यदि समय रहते यह कार्य पूरा नहीं किया गया तो वीडियो कार्यालय रामपुर पर प्रदर्शन होगा जिसकी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की होगी 

प्रदर्शन करने वालों में जिला कोषाध्यक्ष रामवीर जी जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद दिवाकर जी जिला सह मंत्री अरविंद कुमार , कुलदीप गुप्ता, नरेश पाठक, आशीष चंद, राम बहादुर गंगवार , अरुण श्री वास्तव सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close