जिला जज ने मय परिवार केप्राचीन पातालेश्वर महादेव के मंदिर सादातबाड़ी पहुंच कर की पूजा अर्चना ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जिला जज ने मय परिवार केप्राचीन पातालेश्वर महादेव के मंदिर सादातबाड़ी पहुंच कर की पूजा अर्चना ।

Wednesday, July 23, 2025 | July 23, 2025 Last Updated 2025-07-23T15:35:32Z
    Share
जिला जज ने मय परिवार के
प्राचीन पातालेश्वर महादेव के मंदिर सादातबाड़ी पहुंच कर की पूजा अर्चना ।
बहजोई :श्रावण मास की सावन की शिवरात्रि के पावन पर्व पर सम्भल जिला जज ने मय परिवार के साथ विकासखण्ड बहजोई के प्राचीन पातालेश्वर महादेव के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की।जिला जज द्वारा मंदिर में जाकर महादेव के दर्शन किए एवं जलाभिषेक किया। 
आपको बताते चलें शिव तेरस के पावन पर्व पर बुधवार शाम के समय जिला जज ने मय परिवार के साथ सादातवाड़ी मंदिर पहुंचकर भोले बाबा का जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना की तथा मंदिर में परिक्रमा भी की।पाठकपुर चौकी प्रभारी आकाश कुमार तथा रामविनय मय पुलिस फ़ोर्स के व्यबस्था बनाये रहे ।साथ ही इस बात का भी ध्यान दिया गया 
की मंदिर परिसर में जिला जज की पूजा अर्चना के समय किसी भी तरह की कोई अव्यबस्था ना फेले,तथा जल चढ़ाने वाले शिव भक्तों तथा कांवरियों पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना आए सभी लोगों ने 

भक्ति पूर्वक तथा श्रद्धापूर्वक जल चढ़ाया और भोले की पूजा अर्चना की,इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, ए डी ओ पंचायत सहित समस्त अधिकारियो ने व्यवस्था बनाए रखी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close