अखिलेश यादव के जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एवं पौधारोपण कर दी शुभकामनाएं
सहसवान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन समाजवादी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रजी अहमद उर्फ राजू ने अपने कार्यालय के पास पार्क में पौधारोपण कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
रजी अहमद उर्फ राजू ने कहा कि अखिलेश यादव देश में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के जनक हैं और करोड़ों छात्रों, नौजवानों और किसानों के लिए उम्मीद की किरण हैं। हम सभी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं और उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।
इस मौके पर काशिफ अली खान,जिला उपाध्यक्ष सलिम कादरी,नगर अध्यक्ष अमान खान,लोकेश यादव,सबबन,राहुल,मुनाजिर,अतुल यादव, चांद,खालिद,मोनिस सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।