तामीर हसन शीबू
जौनपुर।जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव के पास शनिवार देर रात एक प्राइवेट बस ने कांवरियों को टक्कर मार दी, जिससे दो कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेतासराय थाना क्षेत्र के जैगहां गांव निवासी विकास (18 वर्ष) पुत्र जमुनी तथा अमित प्रजापति (20 वर्ष) पुत्र सियाराम अपने टोली के साथ काशी से जल चढ़ाकर लौट रहे थे। महरुपुर गांव के पास तेज रफ्तार में आ रही एक प्राइवेट बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही जफराबाद थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल कांवरियों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत होता है, आगे की कार्रवाई जारी है।