आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आज हुआ समापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आज हुआ समापन

Sunday, July 6, 2025 | July 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T13:34:21Z
    Share

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आज हुआ समापन
रामपुर। आज दिनांक  6 जुलाई 2025 दिन रविवार को जिला ग्राम्य विकास संस्थान दनियापुर रामपुर में चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सात दिवसीय आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद

 संभल से आई कुल 27 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र का समापन जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र पाल सिंह, सत्र प्रभारी श्री मनोज किमाडी, मास्टर ट्रेनर श्री यशवंत सक्सेना, 

मास्टर ट्रेनर श्रीमति सपना देवी व जनपद संभल से आऐ डॉ अरुण ने  प्रशिक्षण को आईं सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सात दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर किया।
प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण हेतु श्रीमति रचना यादव सीडीपीओ संभल द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 

सहायिका, मुख्य सेविका सीडीपीओ व डीपीओ की भूमिकाओं के बारे में, लाभार्थियों का विवरण व उनको दी जाने वाली सेवाएं, विभागीय संरचना पर चर्चा की गई। श्री यशवंत कुमार सक्सेना, मास्टर प्रशिक्षक द्वारा पोषण का महत्व, पोषक तत्वों के प्रकार, लाभ और खाद्य स्तोत्र, 

अधिक ऊर्जा प्रदान करने वाले पदार्थो, मातृपोषण के संबंध में समुदाय में भ्रांतियां और चुनौतियां मातृपोषण को सुदृढ़ करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका के बारे में बताया गया। श्रीमती सपना देवी मास्टर प्रशिक्षक द्वारा  मातृपोषण  क्या है गर्भावस्था के दौरान मात्र पोषण संबंधी हस्तक्षेप, 

शीघ्र स्तनपान की परिभाषा, महत्व व लाभ स्तनपान की सही स्थिति और जुडा़व, स्तनपान के अवलोकन के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ चर्चा की गई तथा जिला समन्वयक श्री मनु भारद्वाज व कमलजीत सिंह ब्लॉक समन्वयक ने पोषण ट्रैकर के बारे में, ई के0 वाई0 सी0 के बारे में विस्तार से समझाया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close