एडीजे की अध्यक्षता में हुआ नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता व पीड़ितों की सहायता हेतु बैठक का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एडीजे की अध्यक्षता में हुआ नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता व पीड़ितों की सहायता हेतु बैठक का आयोजन

Friday, July 4, 2025 | July 04, 2025 Last Updated 2025-07-04T13:17:04Z
    Share
एडीजे की अध्यक्षता में हुआ नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता व पीड़ितों की सहायता हेतु बैठक का आयोजन
कांवड़ यात्रा में निःशुल्क प्राथामिक चिकित्सा हेतु होगा 05 मोबाइल वैन एवं 12 मोटर साइकिल का संचालन

बदायूँ: 04 जुलाई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग जनपद बदायूँ के द्वारा शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में नशीली दवाओं के विरूद्ध जागरूकता, नशे से पीड़ितों को सहायता प्रदान करने एवं आगामी काँवड़ यात्रा के सम्बन्ध में ड्रग एसोसिएशन जनपद बदायूँ के पदाधिकारियों, 
सदस्यों एवं मेडिकल स्टोर स्वामियों के साथ एक बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ए0डी0जे0 शिव कुमारी की अध्यक्षा में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ए0डी0जे0 शिव कुमारी ने नालसा एवं डी0ए0डब्ल्यू0एन0 (नशा मुक्त भारत के

 लिए नशीली दवाओं के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य मार्गदर्शन) के सम्बन्ध में प्रकाश डाला गया। जिसके अन्तर्गत नशीली दवाओं के अवैध विक्रय पर रोक लगाये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जेल में निरुद्ध समस्त कैदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में बताया।

सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय सी0एल0 यादव ने बताया कि कॉवड़ यात्रा में कावड़ियों की सेवा हेतु निःशुल्क प्राथामिक चिकित्सा सुविधा एवं औषधियों की उपलब्धता ड्रग एसोसिएशन पदाधिकारियों के सहयोग से की जायेगी।

 साथ ही 05 मोबाइल वैन एवं 12 मोटर साइकिल का संचालन किया जायेगा। जिसमें आवश्यकतानुसार काबड़ियों की सेवा हेतु प्राथमिकी उपचार हेतु औषधियाँ उपलब्ध रहेंगी। उक्त के संचालन हेतु जनपद में एक कन्ट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी।

औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया गया कि जिले के सभी दवा व्यवसायियों की सहयोग से जिला बदायूँ को नशा मुक्त जिला बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही नशे से पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने हेतु सभी को जागरूक किया जा रहा है।

 इस अवसर पर अखिल रस्तोगी, शिव स्वरूप गुप्ता, कशिश सक्सेना, संतोष कुमार, कमलेश कुमारी, अशोक नारंग, राजेश रस्तोगी सहित सभी कस्बों के औषधि विक्रेता उपस्थित रहें।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close