बरेली पुलिस के द्वारा चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन किए गए बरामद।।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बरेली पुलिस के द्वारा चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन किए गए बरामद।।

Friday, July 4, 2025 | July 04, 2025 Last Updated 2025-07-04T13:37:26Z
    Share
।।बरेली पुलिस के द्वारा चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन किए गए बरामद।
बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 50 लख रुपए।।

बरेली पुलिस के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य।

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में आमजन मानस के खोए हुए 266 मोबाइल फोन बरेली पुलिस के द्वारा बरामद कर उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को सोपा गया। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 50 लख रुपए हाकी गई है। 
यह विशेष अभियान सीईआईआर टोटल एवं पुलिस थानों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की अथक मेहनत के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया गया। आज 4 जुलाई दिन शुक्रवार को रियल पुलिस लाइन बरेली में समारोह आयोजित कर पुलिस अधीक्षक उत्तरी बरेली के द्वारा बरामद किए गए मोबाइलों को उनके असली स्वामियों को सोंपा गया। मोबाइल प्रकार मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। सभी लोगों ने मोबाइल प्रकार बरेली पुलिस का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया। 

इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस थानों में तैनात इस सम्मानित पुरुष कर्मियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वालों में कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार थाना किला, संदीप कुमार थाना सुभाषनगर, मोहम्मद अराफात थाना अलीगंज,*कंप्यूटर ऑपरेटर जतिन सक्सेना थाना फतेहगंज पूर्वी

 नाजिम हुसैन थाना भमोरा, सोहेल खान थाना नवाबगंज, प्रीतम सिंह थाना नवाबगंज को *₹2000 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर* सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान पुलिस कर्मियों के मनोबल को और अधिक बढ़ने के साथ-साथ भविष्य में इसी प्रकार की जनसेवा हेतु प्रेरित करता रहेगा। बरेली पुलिस आम जनमानस को यह विश्वास दिलाता है इस प्रकार की कार्रवाई आगे भविष्य में लगातार जारी रहेगी।

बरामद किए गए मोबाइल सर्विलांस सेल बरेली के द्वारा 30, थाना अलीगंज के द्वारा 7, थाना इज्जत नगर के द्वारा 17 थाना सीबीगंज के द्वारा 16,थाना फरीदपुर के द्वारा 6, थाना शाही के द्वारा 6, थाना नवाबगंज के द्वारा 16, भोजीपुरा के द्वारा 6,थाना भमोरा के द्वारा 15, थाना कैंट के द्वारा पांच, थाना कोतवाली के द्वारा 15, थाना शेरगढ़ के द्वारा 5 ,थाना बारादरी के द्वारा 15, थाना हाफिजगंज के द्वारा 5, 

थाना किला के द्वारा 14, थाना मीरगंज में पांच थाना बहेड़ी में 13, थाना सिरौली में चार सुभाष नगर में 12, *थाना फतेहगंज पूर्वी में 4* भुता में 10 ,थाना बिशारतगंज में 4,आवाला में 8, शीशगढ़ में 3, थाना विथरी चैनपुर में 8, थाना देवरनिया में 2, प्रेम नगर में 7, थाना क्योंलड़िया में 1, फतेहगंज पश्चिमी में 7 कुल 266 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close