इस्लामनगर पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे वाहन चोरी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी व वाहन की बरामदगी के अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
बदायूँ के0के0 सरोज के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक बिल्सी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा दिनांक 30.06.2025 को पीएनबी बैंक कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं से एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डिलक्स रंग काला ग्रे रजि0 न0 UP24AK5743 चोरी हो गयी थी
जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 162/25 धारा 303(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। भिन्न भिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति प्रभावी चैकिंग कर चैकिंग के दौरान वाहन चोर योगेश पुत्र चरन सिंह निवासी ग्राम नगला नस्सू थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को चोरी हुयी मोटर साईकिल एचएफ डीलक्स रंग काला ग्रें ( रजि0 न0 UP24AK5743 चैचिंस न0 BLHAC021K9D29391 इंजन न0
HA11EMK9D29406) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि कर अभियुक्त योगेश उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 162/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना इस्लामनगर जिला बदायूं
2. मु0अ0स0 126/24 धारा 305(ए)/317(2) बीएनएएस थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर
3. मु0अ0स0 017/24 धारा 3/25 ए एक्ट थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद