वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान जारी
संभल/ डीएबी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल बबराला संभल उत्तर प्रदेश शासन एवं वन विभाग द्वारा संचालित वृक्षारोपण अभियान 2025 के अंतर्गत डीएबी फर्टिलाइजर पब्लिक स्कूल बबराला में एक प्रेरणादायक है कार्यक्रम का आयोजन कियारा फ़र्टिलाइज़र के परिसर में किया गया
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप सारस्वत के निर्देशन में किया गया उन्होंने पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और संवेदन शीलता विकसित करने के उद्देश्य से इस अभियान को एक मिशन बताया
इस अवसर पर कुल 20 पौधे लगाए गए जिम होटल करंज अर्जुन अशोक जामुन और अमला जैसी औषधि एवं फलदार प्रजातियां सम्मिलित रही पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड सिंचाई हेतु पाइपलाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई
विद्या द्वारा के वृक्षारोपण एकता मां श्रेणी के अंतर्गत हरिद्वार अप पर जियो टैगिंग सहित दर्ज किया गया कार्यक्रम विशेषता रही कि इसमें विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के अनु शासित दल के रूप में भाग लिया गया अपने हाथों से पौधे लगाकर एक भारत हरित भारत का संदेश दिया
उन्होंने पौधों की सुरक्षा व नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया यह कार्यक्रम विद्यालय के अध्यक्ष यारा फर्टिलाइजर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रसाद के मार्गदर्शन एवं यारा फर्टिलाइजर प्रबंधन समिति के सहयोग से संपन्न हुआ
इस आयोजन में यारा फ़र्टिलाइज़र के हॉर्टिकल्चर विभाग से अभिषेक सिंह हरित पांडे सुदेश आदि उपस्थित रहे उन्होंने विद्यार्थियों को वर्षों के वैज्ञानिक महत्व एवं पोषण तकनीक की जानकारी दी
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सारस्वत ने कहा वृक्ष केवल प्रकृति की शोभा नहीं बल्कि जीवन का अमूल आधार है छात्रों को प्रकृति से जोड़ना हमारी सजा जिम्मेदारी है कार्यक्रम की अंत में सभी उपस्थित जनों ने पौधों के संरक्षण हेतु सहभागी का निभाने का संकल्प लिया वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान जारी