साइबर क्राइम प्रभारी विनोद कुमार वर्धन एवं साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा बरेली रोड पर जैन ढ़ाबा से मय घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाईल वन प्लस के साथ गिरफ्तार किया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

साइबर क्राइम प्रभारी विनोद कुमार वर्धन एवं साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा बरेली रोड पर जैन ढ़ाबा से मय घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाईल वन प्लस के साथ गिरफ्तार किया

Wednesday, July 9, 2025 | July 09, 2025 Last Updated 2025-07-09T13:07:04Z
    Share

आज दिनांक 09/07/2025 को थाना साइबर क्राइम बदायूं पर पंजीकृत मु0अ0सं0 03/2025 धारा 318(4)/319(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट मे वान्छित अभियुक्त
 रामगोपाल पुत्र रामपाल निवासी पलिया पुख्ता थाना उझानी जिला बदायूँ को थाना साइबर क्राइम प्रभारी विनोद कुमार वर्धन एवं साइबर क्राइम थाना टीम द्वारा बरेली रोड पर जैन ढ़ाबा से मय घटना में प्रयुक्त एक अदद मोबाईल वन प्लस के गिरफ्तार किया गया । 

*पूछताछ* पर अभियुक्त द्वारा स्वीकार किया गया है कि वह करीब दिसम्बर 2024 से अपने ही गांव के अंकित तोमर व सौरभ तोमर के सम्पर्क मे आया जिन्होने मुझे बताया कि अगर हम किसी व्यक्ति का फर्जी खाता खोलकर देते है तो हमें 1500 रूपये मिलते है इस पर मैने भी रोहित के नाम से जो मेरे ही गांव का है की आईडी व पैन कार्ड 

से एक फिनो बैंक मे खाता खोलने के लिए मर्चेन्ट अकांऊन्ट ऑनलाईन खोला तथा अंकित तोमर व सौरभ तोमर के साथ मिलकर गांव के भोले भाले लोग जो ज्यादा नहीं जानते है, के गैस सिलेन्डर व सब्सीडी व मकान आदि व पीएम खाद योजना के नाम पर आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर फिनो बैंक 

मे अकाउण्ट अपनी आईडी से खोल देता व ग्राहक से अंगूठे का फिंगर प्रिन्ट लेकर पहले से उपलब्द कराये गये फोन नम्बर को अकाउण्ट में लगा देता व ओटीपी लेकर अपूर्वल दे देता तथा जो व्यक्ति मेरे पास गैस सिलेन्डर व सब्सीडी व मकान आदि व पीएम खाद योजना के लिए आता उसका खाता खोल देता था। 

मुझे मेरे पैसे नगद / खाते में सौरभ व अंकित या अन्य किसी माध्यम से मिल जाते थे । अभियुक्त रामगोपाल पुत्र रामपाल R/O पलिया पुख्ता थाना उझानी जिला बदायूं द्वारा लगभग 30 अकाउण्ट खोले गये जिस पर विभिन्न राज्यों जैसे दिल्ली ,पंजाब ,हरियाणा आदि से नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिग पोर्टल पर शिकायते दर्ज है। 

बरामदगी का विवरण
1. घटना में इस्तेमाल किया गया एक अदद वन प्लस मोबाईल फोन।

गिरफ्तार करने वाली टीम
1. नि0 श्री विनोद कुमार वर्धन प्रभारी थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूं
2. उ0नि0 श्री हरेन्द्र कुमार थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूं
3. का0 465 संतोष गंगवार थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूं
4. का0 200 राज चौधरी थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूं

सोशल मीडिया सेल, बदायूँ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close