बिसौली -जनता दर्शन में विधायक आशुतोष मौर्य ने रविवार को सुनीं पीड़ितों की फरियाद
बिसौली: बिसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक आशुतोष मौर्य ने रविवार 20 जुलाई को बिसौली केशो भवन स्थित अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं
विधायक के सामने रखीं। जनता दर्शन में अधिकतर शिकायतें बिजली बिलों में गड़बड़ी, पुलिस की निष्क्रियता और भूमि विवादों से जुड़ी रहीं। बिसौली विधायक ने सभी मुद्दों को
गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।