कोतवाली मिलक पुलिस ने चार लोगों का शांति भंग में किया चालान
1.छोटू उर्फ करन सिह पुत्र रामगोपाल 2. धर्मेन्द्र पुत्र रामगोपाल 3. शिशुपाल पुत्र हृदय शंकर निवासी निवासीगण ग्राम खाता चिन्तामन थाना मिलक जनपद रामपुर 4.
विजयपाल पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम पिपला की गोटिया मझरा थाना मिलक जनपद रामपुर को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के गिरफ्तार कर मा0 न्या0 भेजा गया ।