बदायूं। शिक्षा निदेशक (बेसिक) के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) वीरेंद्र कुमार सिंह ने अवैध विद्यालयों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू कराया है। 13 अवैध स्कूलों को चिह्नित करते हुए तीन दिन में बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
संपादक राहुल शर्मा बदायूं
बीएसए ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय के बाद भी यदि कोई विद्यालय संचालित पाया गया तो प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इन स्कूलों को जारी किए गए नोटिस
अजनाबर स्थित एसएस इंटरनेशनल स्कूल, मुड़िया धुरेकी का ग्रीनबुड पब्लिक स्कूल, कांशीराम कॉलोनी बिसौली स्थित संत निरंकारी पब्लिक स्कूल, नागपुर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर, परौली स्थित मदनमोहन मालवीय विद्यालय,
आरएस पब्लिक जूनियर हाईस्कूल, पनौड़ी स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल, चनी में बिना नाम के संचालित विद्यालय, इस्लामनगर स्थित वीपी पब्लिक स्कूल मियापुर दियोरा,
दिनेश चंद्र पाठक जूनियर हाईस्कूल, नागपुर स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर, बिसौली अंगथरा का गौरव पब्लिक स्कूल, नागपुर स्थित सरस्वती विद्या भवन पब्लिक स्कूल अवैध स्कूलों पर बीएसए का टांडा जारी है