कर्बला के बेहतर शहीदों को समर्पित सबील हुसैन की शहादत पर रहागिरो को पिलाया शरबत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कर्बला के बेहतर शहीदों को समर्पित सबील हुसैन की शहादत पर रहागिरो को पिलाया शरबत

Sunday, July 6, 2025 | July 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T12:39:40Z
    Share
दस मोहर्रम पर सहसवान में जगह-जगह सबील ए हुसैन का आयोजन मातमी जुलूस में शहीदों की याद मैं आसू 

 मैनेजिंग एडिटर पवन चौहान बदायूं

कर्बला के बेहतर शहीदों को समर्पित सबील हुसैन की शहादत पर रहागिरो को पिलाया शरबत

बदायूं सहसवान दिल्ली हाइवे पर दस मोहर्रम के अवसर पर सबील ए हुसैन का आयोजन किया गया, जिसमें राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया रविवार को दिल्ली हाईवे स्थित चौकी नंबर 4 पर बाबर चौधरी एवं काशिफ अली खान के नेतृत्व में सबील ए हुसैन का आयोजन किया गया


 सबील ए हुसैन में कर्बला के बहत्तर शहीदो को याद कर राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया गया। इसी दौरान दस मोहर्रम के अवसर पर बड़े पीर साहब दरगाह रोशनी वाली गद्दी

 नशीन फैज अली खान,अबरार अहमद,शिबते अली,यासिर,तरकीब अहमद,लल्ला,राजा,नवी अहमद,साहिब रज़ा दर्जनों लोग मौजूद रहे l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close