शादी में मिली हर चीज स्त्री धन नही तलाक के मामले में ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शादी में मिली हर चीज स्त्री धन नही तलाक के मामले में ।

Wednesday, July 23, 2025 | July 23, 2025 Last Updated 2025-07-23T10:02:40Z
    Share
शादी में मिली हर चीज स्त्री धन नही तलाक के मामले में ।
जब किसी लड़की की शादी होती है तो माता-पिता अपनी बेटी को शादी में कई तरह की चीजें देते हैं. माता-पिता के साथ-साथ शादी में कई रिश्तेदार भी लड़की को उपहार देते हैं. ऐसे में जब भी किसी महिला का तलाक होता है 

या वह अपने पति से अलग होती है तो वह ससुराल से स्त्री धन को वापस करने की मांग करती हैं. लेकिन एक महिला की स्त्री धन वापस करने की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया गया और कहा कि शादी में दी गई हर वस्तु स्त्री धन नहीं होती. 

दरअसल, ये मामला दिल्ली के कड़कड़डूमा से सामने आया है, जहां एक महिला ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए शादी में दी गई कार और बाकी स्त्री धन की मांग की. लेकिन महिला की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया.

 महिला ने अपनी याचिका में बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले 2021 में हुई थी. शादी में महिला के माता-पिता ने एक कार और कई वस्तुएं दी थीं.
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close