टूटी सड़क पर चलना मजबूरी, राहगीरों को हो रही परेशानी
बिसौली-चन्दौसी बदायूँ मुख्य मार्ग से वार्ड 13 में जाने वाली सड़क को ठेकेदार ने उखाड़कर छोड़ दिया है जिससे मोहल्ले वालों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिम्मेदार लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वार्ड तेरह के निवासी सेवानिवृत बैंक प्रबंधक सुरेश चन्द जी व सेवानिवृत सिबेदार कृष्णवीर सिंह यादव फौजी ने बताया कि मोहल्ले में में लोगों को आने जाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।
वार्ड निवासी ओमवीर शर्मा,सुरेशचंद्र शर्मा,राजकिशोर शुक्ला,महेश फौजी,अतराज सिंह गुरुजी,महेंद्र पाल गुप्ता,राकेश शर्मा आदि ने कहा कि शीघ्र ही
सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वार्ड निवासी आंदोलन करेंगे।ध्यान रहे यह सड़क नई तहसील को जोड़ती हैं।जिस पर सेकड़ो लोग रोजाना तहसील को निकलते हैं।