मिलक । थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा
चैकिंग/रात्री गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना
पर अभियुक्त 1. सतीश पुत्र मसीचरन निवासी
खाताकला थाना मिलक जनपद रामपुर, 2. ऋषभ
पुत्र प्रेमपाल निवासी रोरा कलां थाना मिलक जनपद रामपुर को चोरी किये
गये एक छोटा गैस सिलेण्डर लाल रंग व एक इलैक्ट्रानिक काटा वजन करीब
20 किलो ओनिडा कम्पनी के साथ राधा स्वामी सत्संग की बाउंड्री व
धर्मकांटा के बीच से गिरफ्तार किया गया।