एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण बना रहे हैं देश को खोखला-ओमवीर सिंह

Notification

×

All labels

All Category

All labels

एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण बना रहे हैं देश को खोखला-ओमवीर सिंह

Wednesday, July 16, 2025 | July 16, 2025 Last Updated 2025-07-16T15:02:54Z
    Share
एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण बना रहे हैं देश को खोखला-ओमवीर सिंह
 बदायूं -16 जुलाई 2025  आज अटेवा पेंशन बचाओ मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पीडब्ल्यूडी कैम्पस में स्थित प्रेरणा सदन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने की और संचालन महामंत्री लल्लू सिंह प्रजापति ने किया।
     बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि एनपीएस, यूपीएस और निजीकरण देश को खोखला कर रहे हैं। 

एनएमओपीएस/ अटेवा निजीकरण के खिलाफ देश हित की लडाई लड रहा है। इसी क्रम में एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जी ने आगामी संघर्ष की घोषणा कर दी है।  1 अगस्त 2025 को देश भर के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व आक्रोश मार्च का आयोजन होगा। 

इसके बाद 5 सितम्बर को निजीकरण के विरोध में सामूहिक उपवास कार्यक्रम रहेगा। 1 अक्टूबर को एक्स पर एनपीएस, यूपीएस व निजीकरण के विरोध में ट्विटर महा अभियान चलाया जाएगा। 25 नवंबर को दिल्ली में निजीकरण के खिलाफ एक महारैली का आयोजन होगा जिसमें देश भर के शिक्षक व कर्मचारी भागीदारी करेगे। 


      अटेवा के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि निजीकरण की मार देश के हर तबके पर पड़ रही है। बड़े पूंजी घरानों को लाभ देने के लिए देश की सम्मति और संसाधनों का केन्द्रीकरण किया जा रहा है। 

गरीब किसान व मजदूर के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखने की साजिश को अंजाम दिया जा चुका है। ऐसे में हर शिक्षक व कर्मचारी का राष्ट्रीय कर्तव्य है कि वो निजीकरण की सच्चाई देश की आम जनता के सामने लाये। 

      जिला संरक्षक डाॅ राकेश प्रजापति ने कहा कि जनता द्वारा चुकाये गये टैक्स के पैसे को सीधे तौर पर एनपीएस व यूपीएस के नाम पर शेयर बाजार के माध्यम से पूंजीपतियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के हवाले किया जा रहा है। ऐसे में अटेवा पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम को पुरजोर तरीके से ऐसे ही बढाता रहेगा। 

       जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 15 जुलाई से अटेवा का सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है। पुरानी पेंशन की लडाई में सभी शिक्षक व कर्मचारी अटेवा की सदस्यता लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करें। 
    बैठक को जिला महिला संयोजिका अंकिता सागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज पाल सिंह, उपाध्यक्ष अजब सिंह, जिला उपाध्यक्ष मुहम्मद जुबैर खां, 

संगठन मंत्री निर्भान सिंह यादव, मीडिया प्रभारी विजय यादव, उझानी ब्लाक अध्यक्ष दीप्तेश कुमार, उसावा ब्लाक अध्यक्ष योगेश कुमार,  बजीरगंज ब्लाक महामंत्री रजनेश कुमार, रोहित , अहमद मियां , प्रमोद कुमार प्रजापति, कफील अहमद खान, श्री कृष्ण पटेल, मुहम्मद मुक्तदिर खान ने भी संबोधित कर कार्यक्रमों को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close